सोमवार, 13 मार्च 2023

“ आत्मचिंतन-मेरे मन्दिर के पंडित जी ” कहानी ~ नमः वार्ता

“ आत्मचिंतन-मेरे मन्दिर के पंडित जी ” कहानी ~ नमः वार्ता

 🔆💥 जय श्री राम 🔆💥

 “ आत्मचिंतन-मेरे मन्दिर के पंडित जी ” कहानी ~ नमः वार्ता 

 ```हमारे क्षेत्र में एक मंदिर है , जहाँ के पंडित लगभग २० वर्ष से पंडिताई कर कर रहे हैं । एक बार मंदिर जाने पर मेरे पास आये और बोले ”मेरे बेटे की शुल्क में ३००० रूपये की कमी पड़ रही है , कुछ लोगों से कहा है पर ईश्वर  की इच्छा उनके पास भी इस समय नहीं हैं , यदि आप मदद कर सके तो....मैं वापस कर दूँगा , बच्चे का वर्ष क्षतिग्रस्त हो जाएगा , २० वर्ष से मंदिर की सेवा में हूँ , यहीं , मैं आपको वचन दे रहा हूँ ... मैं आप के पैसे अवश्य लौटा दूंगा। 


मैंने घर आ कर पैसे निकाल कर उनको दे दिए क्योंकि मुझे उनकी बात में सच्चाई दिखी। मेरे साथ उस समय मेरा मित्र भी था , उसने मुझसे कहा ,” कौन लौटाता है , तू उन पैसों को भूल जा, मुझे भी उस समय यही लगा कि हो सकता है ऐसा हो, फिर भी मुझे ये स्वीकृत था कि वो पैसे बच्चे की शिक्षा में लगे हैं इसलिए शाम को मैंने पत्नी को पूरी घटना बताते हुए कहा, ”मैंने एक बच्चे की शिक्षा के लिए वो पैसे दिए हैं , यदि वो

.....सम्पूर्ण पढ़े>> https://ift.tt/HIef5Es https://ift.tt/bpS5VCT

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें