शनिवार, 19 मार्च 2022

“ एक सैनिक की सोच ” कहानी ~ नमः वार्ता

“ एक सैनिक की सोच ” कहानी ~ नमः वार्ता

🔆💥 जय श्री राम 🔆💥

एक सैनिक की सोच


एक सैनिक जो बारामुला जम्मू कश्मीर में तैनात था वो हर दिन ATM से सौ रुपए निकालता था,जिसपर बैंक का रक्षक हमेशा सोचता रहता की ये सैनिक साहब प्रतिदिन आते है और ATM की लंबी लाइन में लगकर भी केवल सौ रुपए निकालते है ।

 इसपर उस रक्षक ने एक दिन साहस करके उन सैनिक महोदय से पूछ लिया की...

"सर आप दिन इतने लंबी लाइन में लगकर केवल़ सौ रुपए ही क्यों निकालते है,आप एक साथ में ज्स्मरणा पैसे भी निकाल सकते है" 

तो इसपर सैनिक महोदय ने उत्तर दिया...कि 

"मेरा खाता मेरी पत्नी के फ़ोन नंबर से लिंक हैं इससे प्रतिदिन उसको मैसेज जाता है और उसको संतुष्टि हो जाती है कि मैं जिंदा हूँ क्योंकि बारामुला जैसे जगह में कई बार नेटवर्क की समस्या होती है। जिससे हम लोग घर पर फोन नहीं कर पाते है पर मेरी पत्नी निश्चित हो जाती हैं, जब उसे पैसे निकालने का मैसेज मिल जाता है ।
प्रेषक:- दिनेश बरेजा




उपर्युक्त प्रकाशित लेख में कोई त्रुटि है या विवादस्प लगे, तो टिप्पणी बॉक्स में अवश्य लिखे इसी के साथ अपने लेख प्रकाशित करवाने के लिए भी संपर्क कर सकते है। 👉🏻 https://twitter.com/NamahVarta 👉🏻 https://ift.tt/BmV9SUj 👉🏻https://ift.tt/95tTvmr 👉🏻https://youtube.com/channel/UCdHB3uACqri1_ooKp0vhP6g 👉🏻 https://ift.tt/vIZ3J0V https://ift.tt/brQxvMs https://ift.tt/iKry0Oz

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें