शनिवार, 19 मार्च 2022

" कन्नप्पा नयनार " कहानी ~ नमः वार्ता

" कन्नप्पा नयनार " कहानी ~ नमः वार्ता
🔆💥 जय श्री राम 🔆💥

 कन्नप्पा नयनार 

एक मशहूर धनुर्धर थिम्मन एक दिन शिकार के लिए गए। जंगल में उन्हें एक मंदिर मिला, जिसमें एक शिवलिंग था। थिम्मन के मन में शिव के लिए एक गहरा प्रेम भर गया और उन्होंने वहां कुछ अर्पण करना चाहा लेकिन उन्हें समझ नहीं आया कि कैसे और किस विधि ये काम करें। उन्होंने भोलेपन में अपने पास मौजूद मांस शिवलिंग पर अर्पित कर दिया और प्रसन्न होकर चले गए कि शिव ने उनका चढ़ावा स्वीकार कर लिया।

उस मंदिर की देखभाल एक ब्राह्मण करता था जो उस मंदिर से कहीं दूर रहता था। हालांकि वह शिव का भक्त था लेकिन वह प्रतिदिन इतनी दूर मंदिर तक
.....सम्पूर्ण पढ़े>> https://ift.tt/brQxvMs https://ift.tt/ueY80JA

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें