🔆💥 जय श्री राम 🔆💥
“मेरा दुख कितना कम है ” कहानी ~ नमः वार्ता
तत्काल सर्जरी के लिए बुलाए जाने के उपरांत एक चिकित्सक महोदय आनन-फानन में अस्पताल में प्रवेश हुए। उन्होंने जल्द से जल्द कॉल का उत्तर दिया, अपने कपड़े परिवर्तित होे और सीधे सर्जरी ब्लॉक में चले गए। उन्होंने पाया कि लड़के के पिता हॉल में चिकित्सक का प्रतीक्षा कर रहे हैं। उन्हें देखकर पिताजी चिल्लाए: "तुमने इतना समय आने में क्यों लिया? क्या तुम नहीं जानते कि मेरे बेटे की जान खतरे में है? क्या तुम्हें चिकित्सक की उत्तरदायित्व का कोई अनुभव नहीं है?" चिकित्सक मुस्कुराया और कहा: "मुझे खेद है, मैं अस्पताल में नहीं था
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें