🔆💥 जय श्री राम 🔆💥
“मुझको अपने गले लगालो ” कहानी ~ नमः वार्ता
स्कूल के चार घनिष्ठ मित्र, जिन्होंने एक ही स्कूल में एसएससी तक इकट्ठे पढ़ाई की
उस समय नगर में इकलौता लग्जरी होटल था। एसएससी की परीक्षा के पश्चात उन्होंने ये तय किया कि हमें उस होटल में जाकर चाय-नाश्ता करना चाहिए
उन चारों ने कठिनता से चालीस रुपये जमा किए, रविवार का दिन था, और साढ़े दस बजे वे चारों साइकिल से होटल पहुंचे।
दिनेश, संतोष, मनीष और प्रवीण चाय-नाश्ता करते हुए बातें करने लगे
उन चारों ने सर्वसम्मति से निर्णय किया कि पचास वर्ष पश्चात हम 01 अप्रैल को हिन्दू नव वर्ष पर इस होटल में फिर मिलेंगे, तब तक हम सब को बहुत मेहनत करनी चाहिए, यह देखना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें