मार्च
फसलोत्पादन
#गेहूँ
बोआई के समय के अनुसार गेहूँ में दाने की दुधियावस्था में 5वीं सिंचाई बोआई के 100-105 दिन की अवस्था पर और छठीं व अन्तिम सिंचाई बोआई के 115-120 दिन बाद दाने भरते समय करें।गेहूँ में इस समय हल्की सिंचाई (5 सेंमी) ही करें। तेज हवा चलने की स्थिति में सिंचाई न करें, अन्यथा फसल गिरने का डर रहता है।
#जौ
यदि जौ की बोआई देर से हो तो इसमें तीसरे और अन्तिम सिंचाई दुधियावस्था में बोआई के 95-100 दिन की अवस्था में करें।
#चना
चने की फसल में दाना बनने की अवस्था में फलीछेदक कीट का अत्याधिक प्रकोप होता है। फली छेदक कीट की रोकथाम के लिए जैविक नियंत्रण हेतु एन.पी. वी. (एच.) 25 प्रतिशत एल. ई. 250-300 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें।
#मटर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें