🔆💥 जय श्री राम 🔆💥
“ स्वयं को पहचाने ” कहानी ~ नमः वार्ता
अकबर ने एक ब्राह्मण को दयनीय हालत में जब भिक्षाटन करते देखा तो बीरबल की ओर व्यंग्य कसकर बोले - 'बीरबल ! ये हैं तुम्हारे ब्राह्मण ! जिन्हें ब्रह्म देवता के रुप में जाना जाता है । ये तो भिखारी हैं ।'
बीरबल ने उस समय तो कुछ नहीं कहा । लेकिन जब अकबर महल में चला गया तो बीरबल लौटा आया और ब्राह्मण से पूछा कि वह भिक्षाटन क्यों करता है ?
ब्राह्मण ने कहा - 'मेरे पास धन, आभूषण, भूमि कुछ नहीं है और मैं अधिक शिक्षित भी नहीं हूँ ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें