गुरुवार, 19 मई 2022

“कीचड़ में खिलता कम ” कहानी ~ नमः वार्ता

“कीचड़ में खिलता कम ” कहानी ~ नमः वार्ता

🔆💥 जय श्री राम 🔆💥

“कीचड़ में खिलता कम ” कहानी ~ नमः वार्ता

आज मेरा बीएससी के पहले वर्ष के परीक्षा का परिणाम आया था। सभी छात्र पिछले 2 महीने से इस पल की प्रतीक्षा कर रहे थे। जैसा सभी को विश्वाश था कि सुषमा कक्षा में प्रथम रहेगी, परिणाम भी वैसा ही था। 

सुषमा का नाम पहले नंबर पर था लेकिन दूसरे नंबर का नाम उतना ही अधिक चौंकाने वाला और आशा के उलट था। यह नाम था जय का। जय ने अपने 3 साथियों के साथ, जो पिछले 2 वर्षों से पहले वर्ष में ही फेल हो रहे थे, अपनी इमेज इस प्रकार की बना ली थी कि कालेज की कोई भी लड़की, चाहे वह सीनियर हो या क्लासमेट, उन का नाम सुन कर ही घबरा जाती थीं। 

कालेज में आने के बावजूद जय और उस के वे साथी कभी भी क्लास अटैंड नहीं करते थे। हां, इतना अवश्य था, प्रैक्टिकल की क्लास वे कभी मिस नहीं करते थे। वैसे, इस बार जय के तीनों साथी भी पास हो गए थे, पर वे सभी अधिक नंबर नहीं
.....सम्पूर्ण पढ़े>> https://ift.tt/2nGB01f https://ift.tt/rWzEp8L

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें