मंगलवार, 12 अप्रैल 2022

“ हनुमान चालीसा की रचना ” कहानी ~ नमः वार्ता

“ हनुमान चालीसा की रचना ” कहानी ~ नमः वार्ता

🔆💥 जय श्री राम 🔆💥

 हनुमान चालीसा की रचना 


बात 1600 ईस्वी  की है यह काल अकबर और तुलसीदास जी के समय का काल था।
एक बार तुलसीदास जी मथुरा जा रहे थे, रात होने से पहले उन्होंने अपना पड़ाव आगरा में डाला, लोगों को पता लगा कि तुलसीदास जी आगरा में पधारे हैं। यह सुन कर उनके दर्शनों के लिए लोगों का ताँता लग गया।

जब यह बात अकबर को पता लगी तो उन्होंने बीरबल से पूछा कि यह तुलसीदास कौन हैं। तब बीरबल ने बताया, इन्होंने ही रामचरित मानस का अनुवाद किया है, यह रामभक्त तुलसीदास जी है, मैं भी इनके दर्शन करके आया हूँ। अकबर ने भी उनके दर्शन की इच्छा व्यक्त की और कहा मैं भी उनके दर्शन करना
.....सम्पूर्ण पढ़े>> https://ift.tt/4uCX7DB https://ift.tt/25LZTky

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें