रविवार, 3 अप्रैल 2022

“जीवन की सीख” कहानी ~ नमः वार्ता

“जीवन की सीख” कहानी ~ नमः वार्ता

🔱जय जय शिव शक्ति महादेव🔱

  जीवन की सीख  


एक बौद्ध भिक्षुक भोजन बनाने के लिए जंगल से लकड़ियाँ चुन रहा था कि तभी उसने बिना पैरों की लोमड़ी को देखते हुए मन ही मन सोचा “आखिर इस हालत में ये जिंदा कैसे है? और ऊपर से ये बिलकुल स्वस्थ है।”
वह अपने कल्पनाओं में खोया हुआ था कि अचानक चारो ओर भगदड़ मचने लगी ; जंगल का राजा शेर उस ओर आ रहा था। भिक्षुक भी तेजी दिखाते हुए एक ऊँचे पेड़ पर चढ़ गया और वहीँ से सब कुछ देखने लगा। शेर ने एक हिरण का शिकार किया था और उसे अपने जबड़े में दबा कर लोमड़ी की ओर बढ़ रहा था। पर उसने लोमड़ी पर हमला नहीं किया बल्कि उसे भी खाने के लिए
.....सम्पूर्ण पढ़े>> https://ift.tt/gwYzIXM https://ift.tt/SBP72Yh

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें