🔆💥 जय श्री राम 🔆💥
प्रार्थना के भाव
मेरी फैक्ट्री के पास एक Breakfast point है। हम वहां अक्सर जाते है वहां बहुत भीड़ होती है।
वहां मैंने कई बार नोटिस किया कि एक व्यक्ति आता है, जी भर के खाता है और भोजन के बाद भीड़ का लाभ उठाते हुए चुपचाप बिना पैसा दिए हुए निकल जाता है।
एक दिन जब वो व्यक्ति खा रहा था मैंने रेस्तरां के मालिक को चुपचाप मोबाइल किया कि ये भाई, जो खा रहा है, खा पी के चुपचाप भीड़ का लाभ उठाते हुए बिना बिल का पेमेंट किये निकल जायेगा।
पर Breakfast point का मालिक मेरी बात पर मुस्कराया और बोला कि उस भाई को भोजन करने दीजिये और बिना एक शब्द कहे जाने दीजिए ....
फिर मैं आपसे बात करता हूँ
हमेशा की तरह, भोजन करने के बाद उस भाई ने आसपास देखा और चुपचाप बिना पैसे दिए भीड़ के बीच मे फिर रफू चक्कर हो गया
जब वो चला गया तो मैंने मालिक से पूछा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें