🔆💥 जय श्री राम 🔆💥
जीवन को जिये, दोस्तो संग चाय पिये
जनवरी की एक सर्द सुबह थी ,अमेरिका के वाशिंगटन डीसी का मेट्रो स्टेशन .
एक आदमी वहां लगभग घंटा भर तक वायलिन बजाता रहा .इस दौरान लगभग 2000 लोग वहां से निकले ,अधिकतर लोग अपने काम से जा रहे थे .उस व्यक्ति ने वायलिन बजाना शुरू किया उसके तीन मिनट बाद एक अधेड़ आदमी का ध्यान उसकी तरफ गया .उसकी चाल धीमी हुई वह कुछ पल उसके पास रुका और फिर शीघ्रता से निकल गया .
4 मिनट बाद : वायलिन वादक को पहला सिक्का मिला .एक महिला ने उसकी टोपी में सिक्का और बिना रुके चलती बनी .
6 मिनट बाद : एक युवक दीवार के सहारे टिककर उसे सुनता रहा ,फिर उसने घडी पर नजर डाली और चलता बना .
10 मिनट बाद : एक 3 वर्षीय बालक वहां रुक गया ,पर शीघ्रता में दिख रही उसकी माँ उसे खींचते हुए वहां से ले गयी .माँ के साथ लगभग घिसटते हुए चल रहा बच्चा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें